जान जोखिम में डालकर शिव मंदिर बढ़ौरा पहुंचे भक्त सावन मास के तीसरे सोमवार को भी जुटी भक्तों की भीड़।
जान जोखिम में डालकर शिव मंदिर बढ़ौरा पहुंचे भक्त
सावन मास के तीसरे सोमवार को भी जुटी भक्तों की भीड़।
सीधी:- जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर बढ़ौरा में सावन मास के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं को जान जोखिम में डालकर जल चढ़ाने जाना पड़ा। दरअसर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात जिले भर में तेज बारिश होने के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए थे। इस दौरान बढ़ौरा शिव मंदिर पहुंच मार्ग के बीच में पडऩे वाला गजास नाला भी उफान पर आ गया था। रविवार को पूरे दिन पुल के ऊपर इतना ज्यादा पानी रहा कि पुल का अता-पता ही नहीं था, इसके साथ ही पानी का तेज बहाव भी था, जिसके कारण रविवार को श्रद्धालुओं ने पुल पार करने की जहमत नहीं उठाई। लेकिन सोमवार को गजास नाले में पानी का बहाव तो कम हुआ फिर भी पुल के ऊपर से घुटने भर पानी चल रहा था।
फिर भी श्रद्धालु शिवलिंग में जल चढ़ाने पुल के ऊपर बहते पानी को पार कर शिवमंदिर पहुंचे। हालांकि सोमवार की सुबह करीब 10 बजे तक पानी पुल के नीचे चला गया था। इसके बाद श्रद्धालुओं का आवागमन में आसानी हुई।
पुलिसकर्मी भी पार करते रहे पुल-
बढ़ौरा शिव मंदिर में सावन मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। सोमवार को भीड़ ज्यादा होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया जाता है। सोमवार को जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थी, उन्हें पुल के ऊपर बहते पानी को पार कर मंदिर परिसर तक पहुंचना पड़ा।