विनय ने चुरहट विधायक से रोजगार उपलब्ध कराने की मांग।
विनय ने चुरहट विधायक से रोजगार उपलब्ध कराने की मांग
सीधी। खड्डी क्षेत्र के युवा समाजसेवी विनय पाण्डेय अंकुश मोहनी ने कहा कि राज्य में जीविकोपार्जन के साधन में निरंतर गिरावट के कारण पलायन और बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई है, सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल है, खाली पड़े पदों को न भर पाने वाली सरकार ने रोजगार के अन्य साधनों को विकसित करने की दिशा में भी कोई ध्यान नहीं दिया है, सरकार की गलत नीतियों के चलते कई छोटे-बड़े उद्योग बंद हो गए हैं, वहीं कई बंद होने की कगार पर हैं, जिससे पलायन बढ़ा है.
चुरहट विधानसभा के खड्डी क्षेत्र के कई गांव आज पलायन का दंश झेल रहे हैं. लाखों की संख्या में आदिवासी- मूलवासी युवक-युवती अपनी पेट की आग बुझाने के लिए राज्य के बाहर जाने के लिए मजबूर हैं, खनिज संपदा से परिपूर्ण हमारे राज्य की पहचान बदल गई है, आज हमारे राज्य की पहचान लेबर स्टेट के रूप में हो रही है, देश के बड़े-बड़े शहरों में युवक-युवती मजदूर और बाई बनकर कार्य कर रहे हैं,विकास की पटरी से उतरे राज्य को वापस पटरी पर लाने के लिए युवाओं की शक्ति और ऊर्जा का प्रयोग हमें राज्य के विकास के लिए करना होगा, इसके लिए हमें राज्य के भीतर ही उन्हें रोजगार से जोड़ने की व्यवस्था करनी होगी. युवाओं के हित में हमें इस समस्या का समाधान निकालने की आवश्यकता है।