एमडीएम में मिले कीड़े सितुलखर्द विद्यालय के
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
एसडीएम एवं नायब तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार ने स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण विकास खण्ड बैढ़न के आंगनवाड़ी केन्द्र एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय सितुलखुर्द का एसडीएम सृजन वर्मा एवं नायब तहसीलदार खुटार ने मध्यान्ह भोजन के मीनू का निरीक्षण किया। जहां मध्यान्ह भोजन में कीड़ों के मिलने से एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये स्व सहायता समूहों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने के लिए प्रतिवेदन दिया है।
गौरतलब है कि कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने बीते दिवस कल 24 सितम्बर को जिले के एसडीएम व तहसीलदार तथा सभी नायब तहसीलदारों को निर्देश जारी किया कि अपने-अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्रों में संचालित स्व सहायता समूहों की जांच एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण करें। कलेक्टर के उक्त निर्देश के तहत सिंगरौली एसडीएम सृजन वर्मा एवं नायब तहसीलदार खुटार ने आंगनवाड़ी केन्द्र सितुलखुर्द एवं यही के शासकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचे।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
बच्चों को पढ़ाया पाठ जब विधायक बने मास्साहब सरईझर के
जहां जांच के दौरान मिला कि आंगनवाड़ी केन्द्र में निर्धारित मीनू के अनुसार बच्चों को नास्ता नही दिया जाता है और साथ ही विद्यालय में समूह के द्वारा परोसे गए मध्यान्ह भोजन में कीड़े पाए गए हैं। एसडीएम ने उक्त अनियमितता पाए जाने पर समूहों को जमकर फटकार लगाते हुये जांच प्रतिवेदन तैयार कर कार्रवाई के लिए संस्था प्रमुख भेजने प्रस्ताव तैयार किया है। वही अतिरिक्त तहसीलदार कचनी ने आंगनवाड़ी केन्द्र हिर्रवाह का औचक निरीक्षण किया।
जहां तहसीलदार के निरीक्षण में आंगनवाड़ी केन्द्र बंद पाए जाने के संबंध में जांच प्रतिवेदन कलेक्टर के यहां भेजने का प्रस्ताव तैयार किया। साथ ही संबंधित केन्द्रों के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं संचालित स्व सहायता समूहों के संचालकों को नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है।
बिहरा केन्द्र में नही मिलता मेन्यू के अनुसार भोजन
सिंगरौली तहसीलदार ने आज दिन बुधवार को अचानक आंगनवाड़ी केन्द्र बिहरा जांच करने पहुंचे। इस दौरान बच्चों से तहसीलदार ने पूछतांछ किया। जहां बच्चों ने बताया कि मेन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन उपलब्ध नही कराया जाता है। प्रतिदिन केवल चावल-दाल के अलावा कुछ भी नही परोसा जाता है। बच्चों ने यह भी बताया है कि नास्ता कभी नही दिया जाता है।
वही नायब तहसीलदार प्रतिक्षा सिंह ने आंगनवाड़ी केन्द्र पचौर का निरीक्षण की। इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र में ताला लटका मिला। इसके अलावा नायब तहसीलदार कमलेश मिश्रा ने आंगनवाड़ी केन्द्र ढोटी का जांच करने पहुंचे। नायब तहसीलदार को जानकारी मिली समूह द्वारा किसी प्रकार का पोषण आहार एवं मध्यान्ह भोजन उपलब्ध नही कराया गया है। जांच प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय की ओर भेज दिया गया है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
राजधानी की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से 5 साल की बच्ची का अपहरण,
जांच से एमडीएम व्यवस्था की खुली पोल
जिला पंचायत के मध्यान्ह भोजन एवं जनपद शिक्षा केन्द्रों के लिए मध्यान्ह भोजन भी अतिरिक्त कमाई का जरिया बना हुआ है। इस तरह के आरोप लगातार लगते हुये आ रहे थे। समूहों पर मेहरवानी दिखाने को लेकर जनपद शिक्षा केन्द्र चितरंगी हमेशा से चर्चाओं में बना रहा है।
स्व सहायता समूहों के फे रबदल पिछले वर्ष विभाग की खूब किरकिरी हुई थी। वही जिला एवं बीआरसी दफ्तर के द्वारा दावा किया जा रहा था कि बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन मिल रहा है। किन्तु आज राजस्व अधिकारियों के द्वारा किये गए जांच से आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों के एमडीएम की पोल खुल गई है।