महिला अपराधों में अंकुश लगाने अपराधियों को पुलिस दे रही समझाइस…
महिला अपराधों में अंकुश लगाने अपराधियों को पुलिस दे रही समझाइस…
संजय सिंह मझौली पोल खोल
क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है।उसी के तहत थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत अपराधियों के घर जाकर पुलिस द्वारा उन्हें अपराध न करने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाइस दी जा रही है।उसी कड़ी में शनिवार को थाना मझौली के अपराध क्रमांक 361/13 आईपीसी की धारा 354,323,34 ताहि के आरोपी इस्माइल खान पिता सलीम खान निवासी सलैन्हा के घर जाकर उससे पूछताछ की गई जिसने बताया कि माननीय न्यायालय के द्वारा उसे दोष मुक्त कर दिया गया है।
जिसे शांतिपूर्ण रहने की समझाइए दी गई।इसी तरह अपराध क्रमांक 361/13 धारा 354, 323,34 आईपीसी के आरोपी राजबहोर साकेत पिता गणेश साकेत निवासी सलैहां के घर जाकर पता किया गया जिसे घर वाले ने बताया कि वह बाहर काम करने गया है उसके घर वालों को भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाइस दी गई।
अभियान के बारे में एसडीओपी कुसमी /मझौली रोशनी सिंह ठाकुर व थाना प्रभारी मझौली ने बताया कि पूर्व के महिला सम्बन्धी अपराधियों को इस तरह के अपराधों में अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थाने में जो अपराधी है उन्हें भी समझाइस दी जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है वहीं जो आरोपी जमानत पर हैं अथवा दोष मुक्त हैं उनके घर जाकर भी समझाइस दी जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति उन लोगों के द्वारा ना हो और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।