सीधी जिले का गौरव बढ़ाया मुनिंद शुक्ला ने गणित में मिली PHD की उपाधि,शिवराज सिंह चौहान ने किया पुरस्कृत..

सीधी जिले का गौरव बढ़ाया मुनिंद शुक्ला ने गणित में मिली PHD की उपाधि,शिवराज सिंह चौहान ने किया पुरस्कृत..
सीधी पोल खोल राजू गुप्ता : मध्य प्रदेश का छोटा सा जिला सीधी आदिवासी अंचल हमेशा से कहलाया जाता है जहां की सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिलिया में स्थित काशी हाई सेकेंडरी स्कूल के संचालक मुनिंद शुक्ला पिता जमुना प्रसाद शुक्ला के द्वारा कड़ी मेहनत के साथ अपने शिक्षा जगत में मेहनत करते हुए आज गणित पर PHD की उपाधि हासिल की गई।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री के हाथों से पुरस्कृत किए गए जैसे ही यह खबर क्षेत्र में सभी को जानकारी मिली सभी ने बधाई देने के लिए उनका फोन लगाना प्रारंभ कर दिया परंतु कार्यक्रम के व्यस्तता की वजह से फोन रिसीव नहीं हो पाया फिलहाल हमारे चैनल के माध्यम से हम उनको कोटि-कोटि बधाई देते हैं जैसे ही यह क्षेत्र पर उपस्थित होंगे इसे हम रूबरू होकर आप सबके समीप वार्तालाप कर पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे फिलहाल इनकी उपलब्धता पर हमारे न्यूज़ चैनल खोल खोल पोस्ट ब्यूरो राजू गुप्ता की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ऐसे ही प्रगति करते रहें और अपने क्षेत्र का नाम उज्जवल करें…













