सीधी

सरपंच निशा संजय पांडेय ने महाराष्ट्र के पंचायतों का की भ्रमण…

पूणे से प्रशिक्षण प्राप्त पर वापस लौटी झगरहा सरपंच…

सरपंच निशा संजय पांडेय ने महाराष्ट्र के पंचायतों का की भ्रमण…

सीधी:- जिला प्रशासन के द्वारा महाराष्ट्र पूणे में आयोजित सरपंच प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए जिले से सीधी जनपद अंतर्गत झगरहा सरपंच निशा संजय पांडेय का चयन किया गया था। यह प्रशिक्षण विगत २४ से २८ जनवरी तक आयोजित हुआ। जिसमें झगरहा सरपंच निशा पांडेय ने प्रशिक्षण के साथ ही महाराष्ट्र के पंचायतों का भ्रमण करके वहां की खासियत जानी।

 

निशा संजय पांडेय ने पुणे के आसपास के कई ग्राम पंचायतों का भ्रमण की। जिनमें ग्राम पंचायत कांदेवड़ी, ग्राम पंचायत हिवरे बाजार, ग्राम पंचायत जामुल और ग्राम पंचायत ठीकेकरवाडी, ग्राम पंचायत डोडजे शामिल हैं। इन पंचायतों में उन्हें आत्मनिर्भर पंचायतों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला। इन पंचायतों में निशा संजय पांडेय ने देखा कि आंगनबाड़ी, प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला सहित अन्य सुविधाओं का संचालन ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाता है। उन्होंने देखा कि पटवारी, ग्रामसेवक और ग्राम पंचायत के अन्य अधिकारी इन सुविधाओं के संचालन के लिए निगरानी रखते हैं।

 

निशा संजय पांडेय ने बताया कि इन पंचायतों में शासन के अलावा ग्राम के टैक्स के पैसे से भी कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि ग्राम पंचायत के द्वारा इतनी अच्छी तरह से सुविधाओं का संचालन किया जा रहा है। इस भ्रमण के दौरान निशा संजय पांडेय ने महाराष्ट्र के पंचायतों में विभिन्न योजनाओं को देखा, कैसे ग्राम पंचायतों द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षाए और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है।

 

इस भ्रमण के अंत में निशा संजय पांडेय को यशदा ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर यशवंतराव चौहान, सह संचालक अनमोल कमिटे डॉ. मन्निनाथ कलसेट्टी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भ्रमण उनके लिए बहुत ही उपयोगी और ज्ञानवर्धक रहा है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उन्हें अपने क्षेत्र में भी काम करने के लिए प्रेरित करेगा।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page