रंजिशन ऑटो जलाने की थाने में की गई शिकायत…
रंजिशन ऑटो जलाने की थाने में की गई शिकायत…
सीधी मझौली
थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत नगर पंचायत मझौली के वार्ड क्रमांक 5 निवासी चंद्रिका सेन पिता रामखेलावन सेन ने थाना मझौली में लिखित शिकायत किया है जिसमें आरोप लगाया है कि रंजिश के कारण उसके ऑटो को जला दिया गया है जिसमें कार्यवही की मांग की गई है।
घटना के संबंध में लेख किया गया है कि दिनांक 30 जनवरी 2025 को ऑटो वाहन नंबर MP18 R 0344 अपने घर के पास खड़ा किया था और सुबह देखा तो वहां पर ऑटो नहीं था जबकि कुछ दूर पर सोनू ऑटो पार्ट्स के पास खड़ा पाया गया जो पूरी तरह जल गया था। जिसकी कीमत 2 लाख रुपए लेख किया गया है। आगे शिकायत में कहा गया है कि मेरे गांव के उपेंद्र द्विवेदी पिता विपिन द्विवेदी के साथ विवाद है और आशंका है कि उपेंद्र द्विवेदी के द्वारा ऑटो जलाया गया है जिसे वहीं पास में लगे सीसीटीवी के फुटेज में देखा जा सकता है।
सुबह घटना के संबंध में पास पड़ोस वालों को बताया हूं तब थाने में आकर शिकायत किया है एवं मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग की गई है।