Rewa News : टमस नदी में पलटी नाव, नाबालिग डूबा,तैरकर बचाई जान।
Rewa News : टमस नदी में पलटी नाव, नाबालिग डूबा,तैरकर बचाई जान।
रीवा। जिले के अतरैला थाना अंतर्गत भडरा गांव से गुजरने वाली टमस नदी में एक नाव पलट गई हादसे में नाबालिग साला लापता हो गया है। वहीं जीजा ने तैरकर जान बचा ली है। बाहर निकलने के बाद जीजा ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही अतरैला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ को स्टीमर बोट के साथ बुलाया गया है।
नाविक एक दर्जन अपनी-अपनी नावों के साथ नदी में उतरे
एसडीआरएफ टीम भडरा स्थित टमस नदी के घाट में पहुंची है। जहां एक तरफ होमगार्ड के गोताखोर नदी के किरानों में सर्चिंग कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ एसडीआरएफ का पांच सदस्यीय दल नदी में 5 किमी दूर तक तलाशी अभियान शुरू किए है। पर सफलता नहीं मिली है। डूबे किशोर को जल्द से जल्द खोजने के लिए स्थानीय नाविक एक दर्जन अपनी-अपनी नावों के साथ नदी में उतरे है।
नाव के अंदर पानी घुसने लगा, दोनों नाव से कूदेे, साले से तैरते नहीं बनता था
भडरा टमस नदी घाट की घटनाअतरैला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक खरे ने बताया कि बुधवार की सुबह 10 बजे जीजा संजय केवट पुत्र जगभान केवट 25 वर्ष निवासी सिंगरवार थाना चाकघाट अपने ससुराल से भडरा गांव पहुंचा। वह साला रामसेवक केवट पुत्र संग्राम केवट उम्र 14 वर्ष निवासी सांगे लूट थाना अतरैला के साथ डोगी (छोटी नाव) में सवार होकर जाने लगा। कहते हैं कि बीच धार में नाव के अंदर पानी घुसने लगा। तब दोनों नाव से कूद गए। साले से तैरते नहीं बनता था। ऐसे में वह डूब गया। जबकि जीजा बाल-बाल बच गया है।दूसरे जीजा के घर जा रहा था।
लड़की से बनी डोगी (नाव) के अंदर छेद है, यह बात दोनों नहीं जानते थे
हादसे में जिंदा बचे संजय केवट ने बताया कि वह अपने जीजा कौशल प्रसाद के घर गुदगुदा जा रहा था। टमस नदी के किनारे नाविक नहीं मिला। ऐसे में घाट के किनारे लड़की से बनी डोगी (नाव) दिखी। उसके अंदर छेद है, यह बात दोनों नहीं जानते थे। जैसे ही नाव में सवार होकर कुछ दूर गए। तब वह डूबकर पलट गई। जिससे साला लापता हो गया। वहीं जीजा बच गया है।