सुरक्षा में तैनात पुलिस सोती रही, बहादुर लड़की ने चंदन तस्कर को धर दबोचा, तीन साथी भागे।
सुरक्षा में तैनात पुलिस सोती रही, बहादुर लड़की ने चंदन तस्कर को धर दबोचा, तीन साथी भागे।
रीवा। शहर में देर रात चंदन तस्करों ने धावा बोला। कृषि महाविद्यालय के समीप लगे चंदन के पेड़ो को काट रहे थे। इसकी आहट सुनकर जाबाज लड़की ने बिना डरे बिना रुके तस्कर पर धावा बोल दिया और तस्कर गिरोह के एक को धर दबोचा जबकि 3 भाग गए। अब इस बहादुर लड़की के हौसले को हर कोई सराह रहा है।
क्या था मामला
मामला सिविल लाइन थाना के एजी कॉलेज तिराहे का है। चंदन तस्कर बगीचे में लगे चन्दन का पेड़ काट रहे थे। तभी अलीशा वर्मा को इसकी आहट मिल गई फिर क्या अलीशा बिना डरे तस्करो पर झपट पड़ी उसने चार में एक तस्कर को दबोचा लिया। जबकि इन तस्करों के पास घातक औजार थे। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोगो भी मौके पर आ गए और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 100 डायल ने आरोपित तस्कर आनंद केवट को हिरासत में लिया है। यह पूरा बगीचा चंदन के पेड़ों से भरा हुआ है। चंदन तस्कर इससे पहले बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके है।
तस्कर भागने का प्रयास करता रहा लेकिन हिम्मत नहीं हारी
सिविल लाइन के पॉश वीआईपी कॉलोनी में जिला न्यायाधीश, एसडीएम से लेकर कई अफसर और किले से चंदन के पेड़ों की तस्करी हो चुकी है। चंदन तस्कर कितने शातिर हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहरे में लगी पुलिस सोती रह जाती है और चंदन तस्कर पेड़ काट ले जाते हैं बावजूद इसके बिना डरे इस बहादुर बेटी ने हिम्मत दिखाई। तस्करों पर झपट्टा मरते हुए टूट पड़ी। अलीशा एक तस्कर को पकड़ने में कामयाब रही। इस तस्कर के पकड़े जाने से पुलिस को अहम सुराग मिलने की संभावना है। अलीशा ने बताया की चंदन के पेड़ काटने की आवाज सुनाई दी। तत्काल परिजनों को आवाज लगाई और तस्करों को दौड़कर पकड़ लिया। तस्कर भागने का प्रयास करता रहा लेकिन हिम्मत नहीं हारी। 3 भाग गए जबकि एक को उसने नहीं छोड़ा।