डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र में कुल 376 में से 251 लोगों ने मत का प्रयोग किया

पोल खोल सोनभद्र
सोनभद्र में जिला मुख्यालय पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के वार्षिक चुनाव 24 में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है। चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी हीरालाल पटेल एड व उप मुख्य चुनाव अधिकारी धनंजय कुमार मौर्य एडवोकेट की देखरेख में सम्पन हुआ तथा एल्डर कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार जालान एड कमेटी सदस्यगण उपस्थित रहे। मतदान 11 बजे शुरू हुआ जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे मतों का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है।
सहायक चुनाव अधिकारी पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे मतदान धीमा था, लेकिन 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे के बीच इसका आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। लंच के बाद मतदान में और तेजी आ रही है। कुल 276 में से 251 मतदाताओं ने अपने मत प्रयोग किया।
मतदान परिसर के आसपास खड़े प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने-अपने पक्ष में वोटो की घेराबंदी करने के लिए जोर लगा रहे हैं। जानकारी में बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद के अंशुमान सिंह एड, अशोक कुमार कनौजिया एड, श्यामबिहारी यादव एड व सुधाकर मिश्र एड में सीधी लड़ाई है। वहीं महामंत्री पद पर राजेन्द्र कुमार यादव एड व मो सलीम कुरैशी एड को लेकर आपस में खींचतान है। एवम् कोषाध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार सिंह एड व वीरेंद्र कुमार राव एड में सीधी टक्कर है।