सीधी

छात्रावासो में मनाया गया स्थापना दिवस,कराया गया स्पेशल भोज…

छात्रावासो में मनाया गया स्थापना दिवस,कराया गया स्पेशल भोज…

अमित श्रीवास्तव पोल खोल पोस्ट

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर सीधी जिले के कुसमी विकासखंड के शासकीय आदिवासी उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास कुसमी में जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह की मौजूदगी में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर महापुरूषो की प्रतिमा दीप प्रज्वलन कार्यक्रम किया गया और महापुरुषों के प्रतिमा पर फूल मल्र्यार्पण अर्पित करते हुए महापुरुषों के जयकारों एवं अमर रहे के नारे लगाए गए।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह के द्वारा महापुरुष बिरसा मुंडा एवं राष्ट्र पिता गांधी जी सहित कई महापुरूषो के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस के संबंध में छात्रों को जानकारी दी गई।


इन छात्रावासों में कराया श्पेसल भोज
आदिवासी बालक सीनियर छात्रावास परिषर में बैठकर जिला पंचायत सदस्य के साथ छात्रों ने मंत्र उच्चारण के बाद स्पेशल भोज जिसमे पूडी सब्जी सेवई दाल चावल कढी पापड़ सलाद अचार का स्पेशल भोज को कराया गया है।वही
कुसमी विकासखंड के आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास कुसमी में कौशिल्या सिंह, शासकीय अंग्रेजी माध्यम बालक छात्रावास कुसमी में भुवन सिंह सहित आदिवासी बालक सीनियर बालक छात्रावास कुसमी में सुरेंद्र टांडिया,
अनूसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास क्रं1 में मिथलेश सिंह के छात्रावास में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति स्थापना दिवस पर देते हुए छात्रों छात्राओ को स्पेशल भोज कराया गया है।

 

दिशा निर्देश
छात्रावास में जिला पंचायत सदस्य ने मध्य प्रदेश के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानकारी दी।और उपस्थित छात्रावास अधीक्षक सुरेंद्र टांडिया एवं भुवन सिंह को निर्देशित करते हुए कहा छात्रावास में बच्चों पर विशेष ध्यान रखा जाय,छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए, छात्रों को समय-समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर उनकी जांच कराते रहे एवं छात्रों को सुबह उठकर पढ़या जाय एवं उनके रहन-सहन पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया जाय और खेलकूद कराते रहे कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच चेतना सिंह,उपसरपंच विमल जायसवाल, पूर्व प्राचार्य डॉ.ए एच अंसारी, भूपेंद्र सिंह भाजपा नेत्री दशमतिया साहू जन्मेजय जायसवाल संतोष गर्ग रामकेश द्विवेदी अमित श्रीवास्तव संतोष तिवारी सहित छात्रावास के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button