विनेश फोगाट पर बनाया जा रहा दबाव राजनीति में शामिल होने के लिए
जींद। जीन्द के खटकड़ टोल प्लाजा पर सम्मान समारोह में शामिल हुई विनेश फोगाट ने कहा, ‘पॉलिटिक्स में शामिल होने के लिए बहुत प्रेशर है, लेकिन वह अपने बड़े बुजुर्गों से बातचीत के बाद फैसला लेंगी’। इस दौरान जब विनेश से कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष संजय सिंह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।
विनेश फोगाट ने कहा कि विवादित सवाल ना पूछो, संजय सिंह कौन है मैं नहीं जानती हूं। बता दें कि संजय सिंह ने कहा था कि विनेश फोगाट राजनीति ना करें। इस बीच कुश्ती से संन्यास लेने के बारे में जब विनेश से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब मेरा मन क्लीयर होगा तो उस दिन सोचूंगी, आगे क्या करना है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
मथुरा की तर्ज पर संस्कारधानी जबलपुर में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच चर्चित महिला पहलवान विनेश फोगाट ने राजनीति में एंटर होने के संकेत दिए हैं। हालांकि, विनेश ने सीधे तौर पर नहीं कहा है, लेकिन बात को थोड़ा टाल दिया। हरियाणा के जींद में आयोजित सम्मान समारोह में विनेश पहुंची थी।कुश्ती और राजनीति में शामिल होने के बात पर भी विनेश ने पत्रकारओं से हंसते हुए कहा कि आप बताओ क्या करना है?
हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वह दोनों काम करेंगी। जींद में सम्माम समारोह के दौरान विनेश ने किसान आंदोलन को लेकर भी बयान दिया। विनेश ने कहा कि जींद किसान आंदोलन का सेंटर था और किसानों के प्रति सरकार के रवैये की वजह से उन्हें रोना आता था। उधर, किसानों ने भी हमेशा मेरा साथ दिया है। वह जींद की बेटी हैं और इस पर उन्हें गर्व है।