सुरक्षित ड्राईविंग कर अपने एवं दूसरे के जीवन की रक्षा करें : आरपी
हिण्डालको रेणुसागर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
हिण्डालको रेणुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत आवासीय परिसर स्थित आदित्य बिड़ला इण्टरमीएट कॉलेज, रेणुसागर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेणुसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आरपी सिंह ने झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को रवाना किया। हिण्डालको रेणुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह ने सड़क सुरक्षा के नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि जीवन अमूल्य है। सुरक्षित ड्राईविंग कर अपने एवं दूसरे के जीवन की रक्षा करें। हमारा रेणुसागर प्रबंधन सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सदैंव जागरूक हैं।
हमारा प्रयास है कि आप सभी लोगों में जागरूकता पैदा करना। ड्राईविंग करते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट बांधने को सुरक्षित सतर्क ड्राईविंग के लिए अनिवार्य बताया। वही यूनिट हेड ने बताया कि वाहन के ब्रेक लाइट , हेड लाइट, पीछे की लाइट, इंडिकेटर को हमेशा दुरुस्त रखे और वाहन चलाते समय चौराहों पर गति कम रखे। सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज से प्रारम्भ होकर डी टाइप, ई टाइप, जूनियर, एफ टाइप, रेणुसागर चिकित्सालय, सीनियर टाइप, सी टाइप, बी टाइप, हॉस्टल, आईआर, डीआर, एन टाइप, बिड़ला मार्केट से होकर विद्यालय पर जाकर खत्म हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी हेड मानव संसाधन शैलेश विक्रम सिंह, हेड मेंटिनेश जगदीश पात्रा, नवींद्र पाठक, हेड शेप्टी अरविंद सिंह, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन सहित अन्य मौजूद रहे।